जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा 6 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को

पटना

समस्तीपुर, अशोक “अश्क ” समस्तीपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 23,440 बच्चों ने पंजीकरण कराया है, और यह परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा तीन सेक्शन में होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कुल 80 सवाल होंगे, जो 100 अंकों के होंगे। यह परीक्षा बच्चों के ज्ञान, समझ और मानसिक क्षमता का परीक्षण करेगी। पंजीकृत बच्चों के लिए जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक केंद्र पर बच्चों की सुविधा और परीक्षा के सफल संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाएँ की गई हैं।

विभिन्न प्रखंडों के पंजीकृत बच्चों के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है, ताकि सभी बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित होने में कोई कठिनाई न हो। विभूतिपुर प्रखंड से 1456 पंजीकृत बच्चों के लिए सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल दलसिंहसराय को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह, विद्यापतिनगर प्रखंड से 672 पंजीकृत बच्चों के लिए भी यही केंद्र रहेगा।

विद्यापतिनगर प्रखंड के 426 अन्य बच्चों के लिए राष्ट्रीय उच्च विद्यालय दलसिंहसराय को केंद्र बनाया गया है। बिथान प्रखंड से कुल 1392 बच्चों के लिए सुंदर देवी सरस्वती मंदिर बटहा और 840 बच्चों के लिए डीएमपी होली मिशन स्कूल रोसड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दलसिंहसराय प्रखंड के 1314 पंजीकृत बच्चों के लिए आरबी कॉलेज दलसिंहसराय को केंद्र बनाया गया है।

हसनपुर प्रखंड 710 पंजीकृत बच्चों के लिए एसके इंटर कॉलेज थतिया रोसड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कल्याणपुर प्रखंड 1032 पंजीकृत बच्चों के लिए सेंट पॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल वीरसिंहपुर को केंद्र बनाया गया है। खानपुर प्रखंड 1183 पंजीकृत बच्चों के लिए समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को केंद्र बनाया गया है। मोहनपुर प्रखंड के 773 बच्चों के लिए जागृति पब्लिक स्कूल पटोरी को केंद्र बनाया गया है। मोहिउद्दीननगर प्रखंड के 777 पंजीकृत बच्चों के लिए जीबी हाई स्कूल पटोरी को केंद्र बनाया गया है।

मोरवा प्रखंड से 1080 पंजीकृत बच्चों के लिए पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल शंभूपट्टी को केंद्र बनाया गया है। पटोरी प्रखंड के 1153 पंजीकृत बच्चों के लिए एएनडी कॉलेज पटोरी को केंद्र बनाया गया है। पूसा प्रखंड से 740 पंजीकृत बच्चों के लिए श्री कृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह, अन्य प्रखंडों जैसे समस्तीपुर, रोसड़ा, सरायरंजन, ताजपुर, शिवाजीनगर, सिंघिया, उजियारपुर और वारिसनगर से पंजीकृत बच्चों के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है।

इस परीक्षा के आयोजन के लिए सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि बच्चों को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो। हर केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था, परीक्षा से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री, और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है।

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में कक्षा 6 में दाखिला पाने का सपना देखने वाले बच्चों को एक सुनहरा अवसर मिलेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी केंद्रों पर समुचित प्रबंध किए गए हैं, ताकि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चे तनावमुक्त और आत्मविश्वास से भरे होकर अपनी परीक्षा दे सकें।