रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन के ठिकानों पर चल रहा है EOU का छापा, थानाध्यक्ष थाना से फरार

पटना

पटना,अजीत। आर्थिक अपराध इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के रूपसपुर पुलिस थाना के थानध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद के ठिकानों पर छापा मारा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध रूप से धन अर्जित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष मधुसूदन के औरंगाबाद के चोरम गांव स्थित पैतृक गांव, आनंद विहार कॉलोनी स्थित आवास और रूपसपुर थाना परिसार में आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई से मिली जानकारी के अनुसार थानध्यक्ष मधुसूदन ने अपने वैध स्रोतों से करीब 62.57 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।

साथ ही उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने परिजनों के नाम से भी अवैध संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इसके बाद बुधवार को इकाई की टीम ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की है। वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने कहा कि जल्द ही रूपसपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया जाएगा।