स्टेट डेस्क/पटना : मोहनिया के एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद आर्थिक अपराध इकाई SVU की जाल में फंसे गये हैं। इकाई की अलग अलग टीमें सत्येन्द्र प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नय्यर हसनैन खान ने बताया कि सत्येन्द्र प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी जिसकी जांच के के बाद उनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई थाने में एफआईआर (1/2023) दर्ज किया गया था।
एडीजी ने बताया कि सत्येन्द्र प्रसाद की संपत्ति की जांच में पाया गया कि उन्होंने अपनी आय से अधिक 84,25006 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। छापेमारी पूरी होने के बाद संपत्ति का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि सत्येन्द्र प्रसाद के पटना, बेतिया स्थित ठिकानों के साथ कैमूर में सरकारी आवास की भी छानबीन चल रही है।