जेडीयू और बीजेपी के बीच भी तू-तू, मैं-मैं शुरू, ललन सिंह बोले, संजय खो चुके दिमागी संतुलन

पटना

पटना, स्टेट डेस्क। अग्निपथ पर हो रहे बवाल के बीच में जेडीयू और बीजेपी के बीच भी तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया तो जेडीयू अध्यक्ष ने यहां तक कह डाला की उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए हुए बवाल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पांच दिनों से विरोधी दलों के द्वारा अफवाहों का बाजार गर्म किया जा रहा है छात्रों को भड़काने का काम किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सुनियोजित और संगठित ठंग से विरोधी दलों के द्वारा एक खास एजेंडा के तहत बिहार को पूरे तौर पर तबाह करने की स्थिति तक लाकर रखा गया है यह सब पूरी योजना के तहत हो रहा है। संजय जायसवाल ने कहा कि यह इतनी अच्छी योजना है इसके खिलाफ कुछ भी नहीं कहा जा सकता। तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मनरेगा योजना समझते नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया था कि एनसीसी क्या है तो वे बोले थे की पूछकर बताऊंगा। जिन्हें एनसीसी की जानकारी नहीं है वो अग्निपथ योजना के बारे में कैसे जानेंगे?

उन्होंने कहा कि जो कुछ बिहार में हो रहा है वह छात्रों के द्वारा नहीं हो रहा है। यह एक बड़ी साजिश है प्रशासन की भूमिका भी अच्छी नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल इस दौरान प्रशासन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि 300 पुलिसकर्मियों रहते नवादा के बीजेपी दफ्तर जला दिया गया। कहीं न कहीं प्रशासन की स्थिति ठीक नहीं है। प्रशासन सक्रिय नहीं रहेगा तो ऐसी घटनाएं होगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी योजना है। इस स्कीम के किस चीज में एतराज है। हम उसे दूर करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा को टारगेट किया जा रहा है प्रशासन की कहीं ना कहीं कमी सामने आ रही है। बिहार में इस तरह की घटनाएं रोकी जानी चाहिए। संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए सहयोगी पार्टी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार गुड गवर्नेंस के लिए जाने जाते हैं। सरकार चलाने में उनका कोई सानी नहीं है। संजय जायसवाल में अनुभव की कमी है वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। संजय जायसवाल नहीं जानते हैं कि सरकार कैसे चलायी जाती है। इसलिए इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।