IGIMS में पिता को नहीं मिल रहा था बेड, ट्वीट कर बेटे ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगी मदद, तेजस्वी ने लिया एक्शन, उपलब्ध कराया बेड

पटना हेल्थ

Patna/BP Desk : स्वास्थय व्यवस्था को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस समय काफी एक्टिव हैं। जिसको लेकर तेजस्वी यादव आएदिन बिहार के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर कार्रवाई भी कर रहे हैं। बावजूद इसके अस्पतालों में लापरवाही की ख़बरें सामने आती ही रहती हैं। ऐसा एक मामला पटना से सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति अपने पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल जाता है तो वहां उसे अपने पिता के लिए बेड भी नहीं मिलता है।

Watch Video : Kanpur के Hostel में हुआ Chandigarh जैसा कांड, कर्मचारी ने बनाई लड़कियों की अश्लील Video……

बता दें कि यह मामला पटना के राजा बाजार स्थित IGIMS Hospital का है। जहाँ रजनीश नाम का एक युवक अपने पिता के इलाज के लिए IGIMS पहुंचा था। लंग्स में इंफेक्शन होने की वजह से रजनीश के पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गयी थी। जिस कारण वह अपने पिता को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुँचा। पिता के इलाज के लिए रजनीश हॉस्पिटल तो चला आया लेकिन उसे वहां बेड तक नसीब नहीं हुआ। जिसके बाद परेशान परिजनों ने बेड के लिए काफी मशक्कत की लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला।

Watch Video : Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, इन्वेस्टर्स की सुरक्षा बिहार सरकार की जिम्मेदारी…………

वहीं पिता की हालत बिगड़ते देख रजनीश ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Health Minister and Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) से मदद की गुहार लगाई। रजनीश ने ट्विटर के माध्यम से तेजस्वी यादव से मदद मांगी। उसने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग, तेज प्रताप यादव सहित कई लोगों को टैग भी किया था। बता दें कि रजनीश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि It’s urgent.. मुझे इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पटना में एक बेड चाहिए। मेरे पापा की तबियत ज्यादा खराब है। उन्हें लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वो सीरियस हैं। कृपया मेरी मदद करें…@BiharHealthDept @officecmbihar @bihargov @yadavtejashwi @TejYadav14 @jayantjigyasu @apradhan1968 @SHSBihar

जैसे ही रजनीश ने स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी, वैसे ही तेजस्वी यादव ने रिप्लाई करते हुए रजनीश से उसका कॉन्टेक्ट नंबर मांगा। जिसके बाद उसने अपना फोन नंबर तेजस्वी यादव को उपलब्ध कराया। वहीं मोबाइल नंबर मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने फिर रिप्लाई किया और कहा कि आशा है कि आपको फोन आया होगा, डॉक्टरों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में बुलाया है। तेजस्वी यादव के इस रिप्लाई के बाद रजनीश ने फिर ट्वीट कर तेजस्वी यादव को धन्यवाद कहा। उसने ट्वीट करते हुए लिखा कि जी सर, हमें बेड मिल गया है। आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें….