Patna: लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर जो नजारा राबड़ी आवास में दिखता था वो इस बार नहीं दिखेगा. बीते कुछ वर्षों से राबड़ी देवी छठ नहीं कर रही हैं. त्योहार फीका होने का कारण कहीं न कहीं लालू प्रसाद यादव का बीमार होना भी है. हाल ही में लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से लौटे हैं. वो इलाज के लिए अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के पास सिंगापुर गए थे.
राबड़ी आवास पर इस बार छठ पर सन्नाटा रहने वाला है क्योंकि लालू प्रसाद यादव भले ही सिंगापुर से लौट आए हैं लेकिन वे दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के यहां हैं. तबीयत खराब होने के कारण इस बार पटना में लालू परिवार एक साथ नहीं जुट सका है. एक तरफ जहां इस महापर्व पर पूरा परिवार अलग-अलग जगह है तो वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी मायूसी है कि वे इस पर्व पर राबड़ी आवास का वो नजारा नहीं देख सकेंगे जो दिखता था.
ऊपर तस्वीर में आपको राबड़ी देवी अर्घ्य देती नजर आएंगी. इस तस्वीर में लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे और अभी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ दिख रहे हैं. बगल में लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं. राबड़ी देवी अपने आवास घर पर ही छठ करती थीं. बड़े धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता था. हालांकि इस बार भले सन्नाटा है. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी है लेकिन लालू तबीयत के कारण कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की सिंगापुर में बस इस बार सिर्फ जांच हुई है. उनके साथ मीसा भारती भी गई थीं. जांच आदि कराने के बाद लौट आए हैं लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट आदि के लिए फिर से लालू को सिंगापुर जाना पड़ सकता है. कोर्ट से अनुमति लेकर फिर से वो जा सकते हैं. इस बार 25 अक्टूबर तक की ही अनुमति मिली थी उन्हें. समय पूरा होने पर वो लौट आए.