स्टेटडेस्क, पटना। बिहार में ओमिक्रोन की एंट्री हो गई है ।राजधानी पटना के किदवईपुरी मोहल्ले में 26 वर्षीय युवक में संक्रमित पाया गया है । ओमीक्रोन संक्रमित विदेश से आए भाई से मिलने गया था । दिल्ली में भाई के सम्पर्क में आने पर पॉजिटिव हुआ है , ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। भाई में ओमीक्रोन की पुष्टि होते ही दिल्ली में क्वारेंटीन किया गया था। मुलाकात के बाद बिहार पहुंचने पर 26 वर्षीय युवक में भी ओमिक्रोन पुष्टि होने की पुष्टि की गई है ।पटना जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया है ।
- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का शुरू
डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मी क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे।
ओमिक्रोन मरीज के लिए अलग से सर्विलांस टीम का भी गठन किया जा रहा है । - राज्य में जो पहला ओमिक्रोन संक्रमित पटना में पाया गया है, वह (किदवईपुरी) आइएएस कॉलोनी का निवासी है। स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने आधिकारिक रूप से पुष्टि करते बताया कि ओमिक्रोन का पहला संक्रमित पटना में पाया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के भाई विदेश से दिल्ली पहुंचे थे।
- संक्रमितों की संख्या हुई 60
संक्रमित के भाई को दिल्ली में जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण उन्हें दिल्ली में ही रोक लिया गया और इलाज शुरू कर दिया गया। पटना में पाए गए संक्रमित अपने भाई को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पर गये थे। कंट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनकी पहचान की गई।
इसके बाद आरटीपीसीआर जांच में वह पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उनका जीनोम सिक्वेंसिंग कराया गया है। गुरुवार को उनकी ओमिक्रोन पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त पाई गई है। बड़ी बात ये है कि मरीज का सैंपल लेकर उन्हें पटना भेज दिया गया था। अब उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी।