स्टेट डेस्क/ पटना: भाकपा-माले का पांच दिनों (16-20 फ़रवरी) तक चलने वाला 11 वां महाधिवेशन गुरुवार, 16 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुरू होगा। सुबह 10.15 बजे झंडोत्तोलन होगा। पार्टी के स्टेट सेक्रेटरी कुणाल स्वागत वक्तव्य पेश करेंगे । स्वागत समिति की ओर से प्रो. ओपी जायसवाल शोक प्रस्ताव पेश करेंगे। केंद्रीय कमिटी के सदस्य अभिजीत मजूमदार अतिथियों का स्वागत करेंगे।
वक्ता
- का. दीपंकर भट्टाचार्य, महासचिव, भाकपा-माले
- का. पल्लव सेन गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव मंडल के सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
- का. मो. सलीम, पोलित ब्यूरो सदस्य व पश्चिम बंगाल के सचिव, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
- का. हलधर महतो, महासचिव, मार्क्सवादी समन्वय समिति
- का. मनोज भट्टाचार्य, महासचिव, रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी
- का. देवराजन, महासचिव, All इंडिया फारवर्ड ब्लाॅक
- का. भीमराव बंसोड, महासचिव, लाल निशान पार्टी
- का. मंगत राम पासला, संस्थापक नेता, आरएमपीआई
- का. किशोर ढमाले, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, सत्यशोधक कम्युनिस्ट पार्टी
समापन वक्तव्य: 1.30
का. स्वदेश भट्टाचार्य
धन्यवाद ज्ञापन:
का. राजाराम सिंह
सांस्कृतिक कार्यक्रम