आज़ादी के 75 साल मे पहली बार अनब्रांडेड, अनाज की खरीद पर देना होगा जीएसटी- राबड़ी देवी

पटना

पटना, बीपी डेस्क। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बढ़ती मंहगाई पर तीखी प्रतिक्रया दी और कहा कि केंद्र सरकार की नीति गरीब एवम माध्यम वर्ग विरोधी है। लगातर महगाई की मार से जनता त्रस्त है, रसोई का बजट लगातर बढ़ता जा रहा है । आमदनी बढ़ाने की दिशा मे सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। सरकार मूल्य नियंत्रण मे पूरी तरह से विफल है। खासकर माध्यम वर्ग के लोग महगाई से बेहाल हैं। रोजाना पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अब जीएसटी कौंसिल ने अंब्रांड,प्रिपैक्ड अनाज पर5% का जीएसटी टैक्स लगा कर ग़रीबों के पेट पर लात मारा है। 80% लोग अनब्रांडेड अनाज और प्री पैक्ड अनाज खरीदा करते है और इसका उपयोग अपने रसोई मे करते है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दूध, दही, पनीर, झांझ,चावल, दाल, सुजजी, मैदा और अन्य खाद्य सामग्री को भी आज़ादी के 75 साल मे पहली बार टैक्स के दायरे मे लाया गया है।ऐसा किये जाने से खाध सामग्रियों का मूल्य बेतहासा बढ़े गा आम लोगो का पॉकेट ढीला होगा।

राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार मुल्य नियंत्रण की दिशा मे ठोस कदम उठाए। दवाओं का दाम भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दवाओं के मूल्य का उचित निर्धारण होना चाहिये। सरकार को दवा कंपनियों द्वारा दवा के अनुचित कीमत वसूल पर निगरानी रखनी चाहिये।