पटना, अशोक “अश्क” पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को बक्सर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और आरजेडी के तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। चौबे ने राहुल गांधी के बिहार दौरे और उनके बयानों को लेकर तीखे शब्दों में पलटवार किया। अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी और उनके परिवार को गांधी और संविधान का हत्यारा बताते हुए कहा कि वे असली गांधी नहीं हैं।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
उन्होंने राहुल गांधी को गांधी फतिंगा कहकर संबोधित किया और कहा, ये केवल बरसात में टिमटिमाने वाला एक फतिंगा है, जो कुछ समय बाद गायब हो जाता है। असली गांधी तो बापू जी थे, जिनकी पूजा आज भी होती है।बिहार में हुई जातीय जनगणना को फर्जी बताने वाले राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चौबे ने कहा, जब इन्होंने इंडिया गठबंधन बनाया था, तब जातीय जनगणना को आधार बनाकर पूरे बिहार में चर्चा की।
लेकिन अब उसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। राहुल गांधी को पहले अपनी जाति स्पष्ट करनी चाहिए। ये लोग कितना भी प्रयास कर लें, वंशवाद कभी सत्ता में नहीं आएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो अंबेडकर को संसद में घुसने तक नहीं दिया जाता।
उन्होंने राहुल गांधी को अंबेडकर का दत्तक पुत्र कहकर तंज कसा। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया पटना दौरे के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए जातीय जनगणना को फर्जी बताया था। इसके बाद बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू भी उनके खिलाफ आक्रामक हो गई है।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, राहुल गांधी को हर चीज फर्जी नजर आती है। जबकि वे खुद फर्जीवाड़े के सरदार हैं। अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी पर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कभी सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा, यह शुतुरमुर्ग की तरह सिर छिपाने वाली राजनीति है। राहुल गांधी खुद अपनी जाति बताएं, फिर दूसरों पर सवाल खड़े करें।
बीजेपी के नेताओं ने राहुल गांधी और उनके गठबंधन पर तीखे हमले तेज कर दिए हैं। राहुल गांधी के जातीय जनगणना और संविधान को खतरा बताने वाले बयान को बीजेपी ने दिखावा करार दिया है। अश्विनी चौबे ने कहा, राहुल गांधी और उनका गठबंधन नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
लेकिन जनता इनके झूठ को समझ चुकी है। बिहार की सियासत में राहुल गांधी के बयानों के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी और जेडीयू की तरफ से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लगातार घेरा जा रहा है।