पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व राजनारायण की जयन्ती राजद अध्यक्ष की अध्यक्षता में मनायी गयी

पटना

स्टेट डेस्क / पटना : प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व राजनारायण की जयन्ती राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द की अध्यक्षता में मनायी गयी। राजद नेताओं ने राजनारायण के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि राजनारायण जी एक उदार समाजवादी नेता थे, वे भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में आम आदमी के हितों के चिंतक थे।

उन्होंने जातिवाद और साम्प्रदायिकता से उपर उठ कर पूरी मानवता के लिए बेहतर काम किये। इसलिए तमाम समकालीन नेताओं के बीच ध्रुवतारा की तरह वो चमकते रहे। गरीबों के मसीहा लोकबंधु राजनारायण जी के ओजस्वी विचार, समदर्शी व्यवहार और नैतिक जनसरोकार आज भी हमारे बीच प्रासंगिक हैं और आगे भी यथावत बने रहेंगे।

आजादी की लड़ाई में अपने अविस्मरणीय योगदान, भूमिहीन दलितों के बीच लगभग 800 बीघा अपनी पैतृक जमीन के समान बंटवारे और जनता पार्टी की सरकार में बतौर केंद्रीय मंत्री, सत्ता के विकेंद्रीकरण के मद्देनजर किये गए सराहनीय प्रयासों के लिये वे जाने जाते हैं। राष्ट्रीय जनता दल राजनारायण जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए कृत संकलिप्त है।

राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, प्रदेश महसचिव ई० अशोक यादव, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र पटेल, निर्भय अम्बेदकर, गुलाम रब्बानी, राजेश यादव, कुमर राय, अभिषेक कुमार, राजकिशोर प्रसाद, जैनेन्द्र कुमार, अमित पटेल, अविनाश कुमार, आलोक कुमार, प्रभात रंजन, अर्जुन कुमार, श्रीमती उषा देवी, भुवनेश्वर यादव सहित दर्जनों नेता–कार्यकर्ता शामिल थे।