अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर एकतापुरम मे निःशुल्क नेत्र जांच

पटना

पटना, अजित। अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर पटना जिलान्तर्गत संपतचक प्रखंड अंतर्गत भोगीपुर, एकतापुरम अवस्थित निर्माणाधीन छत्रपति शिवाजी ग्रींस (शहीद सैनिक संजय सिन्हा प्रशासनिक कक्ष) मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलवामा (जम्मू) आतंकवादी हमले मे मसौढ़ी पटना निवासी शहीद सैनिक संजय कुमार सिन्हा के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.
कार्यक्रम के संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल कुमार ने कहा कि इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर मे ए0 एस0 जी0 आई0 हॉस्पिटल एवं राॅयल सुन्दरम के अरग्या मन्ना, ममता कुमारी एवं गौरव कुमार के टीम द्वारा सैकड़ो वरीय नागरिको समेत, महिला-पुरुष व बच्चे लाभार्थियो को सेवा प्रदान किया गया.

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर मे मुकेश सिंह, विनय कुमार, मनीष गुप्ता, बिनेश पासवान, प्रीति कुमारी, रिचा कुमारी, काजल गुप्ता, मोटा भाई, सुजीत सिंह, हरी जी, सुबीन कुमार, सुजीत कुमार झा, मिहिर, राजा, दुग्गु, एवं शिवा के अलावे सैकड़ो लाभार्थियो को सेवा का लाभ प्राप्त किया एवं इस आयोजन को समाज के लिए अतिआवश्यक, सराहनीय तथा प्रेरणादायक बताया.