GOOD NEWS : बिहार सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को मिलेगी फ्री स्किल ट्रेनिंग, ऐसे करें आवेदन

पटना

DESK : बिहार में स्वरोजगार की नींव रखने और युवाओं को कुशल बनाने के लिए बिहार सरकार कुशल युवा प्रोग्राम योजना चला रही है। योजना के तहत ओबीसी, एससी, एसटी और विकलांग युवकों को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध करवाती है। योजना का क्रियान्वयन बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए किया जा रहा है। 3 महीने के भीतर युवाओं को अलग अलग रोजगार के लिए 240 घंटे की फ्री ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना में 10 वीं और बारहवीं पास युवकों को ट्रेनिंग दी जाती है।

कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए योजना में पात्रता की शर्त्तें निर्धारित की गयी हैं। आवेदक का 10 वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य है। ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के युवाओं के लिए आयु सीमा 15 से 25 साल निर्धारित की गयी है। जबकि विकलांग युवाओं के लिए आयुसीमा में वर्गवार छूट दिया गया है। SC और ST वर्ग के विकलांगों के लिए आयुसीमा 33 साल, OBC वर्ग के युवाओं के लिए 31 साल निर्धारित की गयी है।

आवेदन की प्रक्रिया
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना में रजिस्ट्रशन विभाग की वेबसाइट www.7nishchayyuvaupmission.bihar.gov.in पर किया जा सकता है। रजिस्ट्रशन के बाद लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है। योजना से जुड़े सवालों और आवेदन की स्थिति जानने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
बिहार सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय मूल दस्तावेजों और शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स की डिजिटल प्रति अपलोड करनी होगी। आवेदक का आधार कार्ड, दसवीं का पासिंग सर्टिफिकेट, 12 वीं पासिंग सर्टिफिकेट, निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र की डिजिटल प्रति आवेदन में अपलोड करनी होगी।

ट्रेनिंग सेंटर मिलने के बाद इन डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा। विकलांग युवाओं को विकलांगता प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करना होगा। बिहार सरकार की इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्किल ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है। इस योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार है।