Good News : 10वीं पास के लिए सशस्त्र सीमा बल में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

जॉब्स पटना

Patna, Desk : सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी जीडी कांस्टेबल डायरेक्ट भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह है कि इसमें उम्मीदवारों की डायरेक्ट भर्ती की जाएगी इसके लिए किसी भी तरह के परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। एसएसबी जीडी में डायरेक्ट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से कुल 399 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट sscrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

भरें जायेंगे 399 रिक्त पद
सशस्त्र सीमा बल जीडी डायरेक्ट भर्ती के जरिए कुल 399 रिक्त पदों को भरा जाना। बता दे की स्पोर्ट्स कोटा से संबंधित उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन करने के सक्षम होंगे। आवेदन करने से पहले एक बार भारतीय नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लें और अंतिम तिथि यानी 15 अक्टूबर से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

कौन कर सकता है आवेदन

जीडी डायरेक्ट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

वही इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी

अगर उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए हो जाता है तो उन्हें लेवल 3 के अनुसार 21000 रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।