रवि कुमार : बिहार के हाजीपुर में पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय में सीबीआई (CBI) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने रेलवे के चीफ कंट्रोलर अभय कुमार के ऑफिस और उनके कई ठिकानों पर घंटों छापेमारी की है. मौके से रेलवे कर्मचारी को सीबीआई की टीम अपने साथ हिरासत में लेकर चली गई. गुरुवार की देर रात तक यह कार्रवाई चली है. हाजीपुर जोनल कार्यालय से लेकर सोनपुर तक सीबीआई की टीम ने छापा मारा है.
बताया जाता है कि चीफ कंट्रोलर के रूप में तैनात अभय कुमार सोनपुर में भी पोस्टेड थे. सीबीआई की टीम ने अभय कुमार से करीब एक घंटे तक पूछताछ की है. इसके बाद अपने साथ लेकर चली गई. इस मामले में एक और अधिकारी से रात के करीब 1:11 बजे तक सीबीआई ने पूछताछ की है. सोनपुर मंडल रेल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कांत गुप्ता से रात में ही टीम पूछताछ करती रही.
इस छापेमारी को लेकर वजह सामने नहीं आई है. भारतीय रेल के बड़े कर्मचारी के यहां सीबीआई ने रेड क्यों किस मामले में की है इसका पता नहीं चल सका है. गुरुवार की शाम सीबीआई की टीम सीधे चीफ कंट्रोलर के ऑफिस में पहुंची. यहां पूछताछ की. मोबाइल रखवा लिया गया. इसके बाद अभय कुमार से टीम ने बात की.
इस मामले पर सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सीबीआई की रेड तो पड़ी है लेकिन यह छापेमारी किस लिए की गई है और किन-किन लोगों से पूछताछ की गई है इसकी पूरी जानकारी नहीं है. चीफ कंट्रोलर अभय कुमार को सीबीआई की टीम उठाकर ले गई है.