लालू यादव के खिलाफ IRCTC घोटाला मामले में सुनवाई आज

पटना

DESK : लालू यादव के खिलाफ IRCTC मामले में आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दे कि कोर्ट ने कल यानी बुधवार को मामले की सुनवाई की थी। इस दौरान लालू के अधिवक्ता ने कोर्ट से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह कोर्ट में उनका पक्ष रखने की अपील की थी। इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए आज की तारीख निर्धारित की गई है।

सीबीआई ने कोर्ट से कहा कि जो आवेदन दाखिल किया गया है उसमें कुछ प्राइवेट डाक्यूमेंट्स शामिल हैं। सीबीआई की तरफ से अपील की गई है कि प्राइवेट डॉक्यूमेंट के इंस्पेक्शन की बचाव पक्ष की मांग ना मानी जाए। इसके बाद कोर्ट ने सीबीआई को 1 सप्ताह के अंदर प्राइवेट डॉक्यूमेंट को छोड़कर बाकी दस्तावेज बचाव पक्ष को दिखाने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें, आईआरसीटीसी स्कैम केस में कुल 11 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया है। इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है। बचाव पक्ष का कहना है कि हमें सारे सबूत और डाक्यूमेंट्स दिखाया जाए।