Patna, Desk : बिहार के बिहटा थाने में दर्ज बिल्डर राजू सिंह के अपहरण मामले में आज फिर दानापुर कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. इस केस के आरोपित और पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह अबतक फरार हैं. एक सितंबर को दानापुर कोर्ट में एडीजे-3 (ADJ-3) सत्यनारायण शिवहरे की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी. जमानती वारंट जारी किया था. हालांकि कार्तिक सिंह अब तक फरार हैं.
बतातें चलें कि इस मामले में 14 सितंबर को ही दानापुर कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (फर्स्ट क्लास) अजय कुमार छुट्टी पर थे जिसके चलते यह नहीं हो सका था. नई तारीख 19 सितंबर को दी गई. आज हो सकता है कि कोर्ट पूर्व मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिक सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करे. पुलिस को अब अदालत से कार्तिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने का इंतजार है.
जबकि राजू सिंह अपहरण मामले में फरार कार्तिक सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. अभी भी उनकी तलाश जारी है. पिछले दिनों जब पुलिस वारंट की तामील कराने उनके पटना और मोकामा स्थित घर पहुंची तो वे नहीं मिले. इसके बाद पुलिस ने अदालत में तामील का प्रतिवेदन वापस कर दिया. आज दोपहर तक स्थित भी स्पष्ट हो जाएगी कि कोर्ट की ओर से क्या फैसला लिया जाता है.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला 2014 का है जिसमें आरोप है कि कार्तिक समेत 17 लोगों ने बिहटा में राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह का अपहरण किया था. इस मामले में बिहटा थाने में एफआईआर दर्ज है. कार्तिक के खिलाफ वारंट भी निकला था. उन्हें कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन 10 अगस्त को बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी और कार्तिक सिंह को कानून मंत्री बना दिया गया. इसके बाद जब खबरें आईं तो आनन-फानन में मंत्री ने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से वह अब फरार हैं.