पटना, अजीत। पटना के होटल पनाश में सार्वजनिक संगठनों की हुई बैठक, बैठक की अध्यक्षता इंसाफ काउंसिल के सचिव जदयू के संघर्षशील युवा लीडर शकील अहमद हाशमी व संचालन गुलनाज़ प्रवीन ने किया. कार्यक्रम में पटना शहर को और इसकी पूर्व की सभी इतिहास को कायम रखने एवं शहर से लेकर वार्ड तक इस्मार्ट बनाने और समाज को बेहतर सुविधा देने के ऊपर चर्चा हुई.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व सैनिक भारत सरकार द्वारा सम्मानित राजेशवर राय ने पटना शहर के अतीत को दोहराते हुए यह कामना की और कहा कि हम सभी का यह दायित्व बनता है कि अपने शहर को स्वच्छ,सुंदर,प्रदूषण मुक्त शिक्षित और रोजगार का हब बनाएं भयमुक्त शहर बनाते हुए चाणक्य की इस धरती को पुन गौरव पूर्ण बनाएं।
युवा नेता शकील हाशमी ने कहा कि पटना आज स्वस्थ और शिक्षा का केंद्र बन चुका है इस शहर को सुंदर गौरवशाली प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की योजनाओं के साथ-साथ हमारा भी कुछ दायित्व है हाशमी ने कहा कि शहर के कूड़ा कचरा और गंदगी को ठीकाना लगाने के लिए कोई परमानेंट हल निकलना चाहिए साथ ही पानी की दिक्कत को दूर करते हुए उसकी सफाई और पानी के एक एक बूंद की बचत का ठोस व्यवस्था भी किया जाए.
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ अविनाश अमन प्रोफेसर याकूब अशरफी दानिश खान अभिषेक पैट्रिक मोहम्मद उमर उस्मान हलालखोर मौलाना रेयाज़ फिरदौसी डॉ काज़ीम रज़ा सिबतैन रज़ा अज़ीमाबादी प्रोफेसर अरशद अली अधिवक्ता नदीम अख्तर अरशी अज़िज रजनीश सिन्हा ज़ीशान कलीम रिजवान अहमद राजू यासमीन खातून शहजादा कुरेशी शैलेश एंथोनी रोनी बोर्डन व अन्य लोग उपस्थित थे।