15 फरवरी को भी चलेगी सदन की कार्यवाही

पटना

विपिन कुमार। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन पहली पाली की की कार्यवाही के बाद विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को एक दिन और बढ़ाने का फैसला लिया गया। अब 15 फरवरी को भी सदन की कार्यवाही चलेगी। पहले 15 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की गई थी।  

वही बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू होकर आगामी 1 मार्च तक चलेगा। इस इस बजट सत्र के दौरान कुल 11 बैठकें होनी थीं लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। बीते 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुए बजट सत्र के आज दूसरे दिन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बिहार सरकार का बजट पेश किया।

इससे पहले आज पहली पाली की कार्यवाही खत्म होने के बाद विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक में बजट सत्र को एक दिन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पहले 15 फऱवरी को छुट्टी घोषित की गई थी लेकिन अब कार्यमंत्रणा समिति ने 15 फरवरी को सदन की कार्यवाही चलाने का फैसला लिया है।

पहले विधानसभा की तरफ से जारी शेड्यूल में बताया गया था कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी है। इसके बाद 15, 16, 17, और 18 फरवरी को बैठकें नहीं होंगी लेकिन अब कार्यमंत्रणा समिति ने फैसला लिया है कि 15 फरवरी को सदन का संचालन किया जाएगा।