मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में लगी भीषण आग, जलकर हुई खाक

पटना

पटना, अशोक “अश्क” मुज़फ़्फ़रपुर शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बसें धू-धू कर जलने लगीं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। जैसे ही घटना की सूचना प्रशासन को मिली, दमकल विभाग की कई गाड़ियां और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, प्रशासन की ओर से मामले की विस्तृत जांच की जा रही है कि आग लगने के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बस से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने दोनों बसों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि आग लगने के समय बसें खाली थीं, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि बस में यात्री होते, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद प्रशासन ने सभी बस संचालकों से अपील की है कि वे अपनी बसों की नियमित जांच करवाएं और शॉर्ट सर्किट जैसी संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग किसी तकनीकी खराबी के कारण लगी या फिर इसमें कोई साजिश है।