गौरीचक में दो मुंह वाला कछुआ मिलने की अफवाह पर सैकड़ों लोगों का उमड़ा हुजूम

पटना

आस्था और अंधविश्वास के चक्कर में दिनभर परेशान रहे सैकड़ों लोग

Phulwari Sharif, Ajit: पटना के गौरीचक थाना अंतर्गत कंसारी गांव निवासी एक दंपत्ति को पुनपुन नदी किनारे लकड़ी चुनने के दौरान दो मुंह वाला एक कछुआ मिलने की झूठी अफवाह के चलते सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ा। गौरीचक के कंसारी गांव के पास स्थित जानकी राधा कृष्ण मंदिर में दो मुंह वाला कछुआ को देखने के लिए दिन भर सैकड़ों श्रद्धालुओं का मजमा लगा रहा है। दरअसल हुआ यूं कि कंसारी गांव के रहने वाले एक दंपति आम की लकड़ी चुनने पुल पुल नदी किनारे जंगलों में गए थे जहां पहले उन्हें 34 कछुआ मिला जिसे उन लोगों ने नदी में डाल दिया इसके बाद जब वह लोग आम की लकड़ी की गठरी लेकर घर पहुंचे तो घर छोड़ी के बीच से एक दो मुंह वाला कछुआ निकला इसकी जानकारी जानकी राधा कृष्ण मंदिर कंसारी गौरीचक के पुजारी को दी गयी।

जिन्हें कछुआ मिला था वह कछुआ को मंदिर के पुजारी को देकर अपने घर चला गया और गांव वालों को इसकी सूचना दी कि दो मुंह वाला कछुआ मंदिर के पुजारी के पास है। इस बात की जानकारी जानकारी और उसके आसपास के गांव वालों को मिली तो जानकी राधा कृष्ण मंदिर में जो मुंह वाला कछुआ देखने लोग उमड़ पड़े। जहां मंदिर के पुजारी ने लोगों को बताया कि आज सूर्य ग्रहण है इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान दो मुंह वाले कछुआ को नहीं दिखाया जा सकता है।

अभी मंदिर के कपाट बंद है जब सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाएगा तो दो मुंह वाला कछुआ को दिखाया जाएगा। वह शाम में जब फूल ग्रहण के बाद लोगों ने पुजारी को कछुआ निकाल कर दिखाने का आग्रह किया तो वह एक मुंह वाला ही ही कछुआ था। इसके बाद लोग अपना अपना माथा पीट कर कर घर चले गये।