आईआईटी पटना का 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 15 फरवरी को

पटना

पटना, अशोक “अश्क” आईआईटी पटना का 11वां वार्षिक दीक्षांत समारोह 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्नातक छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, जबकि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस आयोजन में 2024 बैच के कुल 713 छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए उपाधि दी जाएगी।

इनमें से 384 बीटेक, 171 एमटेक, 81 एमएससी और 77 पीएचडी छात्र शामिल हैं। इन 713 छात्रों में 581 पुरुष और 132 महिलाएं हैं। दीक्षांत समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह और गर्व जाहिर करने के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा। आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने इस समारोह को लेकर कहा कि यह दीक्षांत समारोह हमारे छात्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है और यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।

उन्होंने आगे कहा, हम सभी इस आयोजन को यादगार और प्रेरणादायक बनाने के लिए एकजुट हैं। समारोह के दौरान डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशिष्ट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। पुरुष छात्रों को सफेद या ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबी फुल स्लीव कुर्ता और सफेद पजामा पहनने का अनुरोध किया गया है।

वहीं, छात्राओं के लिए दो विकल्प दिए गए हैं— एक, सफेद या ऑफ-व्हाइट कॉटन की घुटने तक लंबी सीधी कुर्ती और सफेद चूड़ीदार सलवार, जिसमें कोई रंगीन प्रिंट, बॉर्डर या कढ़ाई नहीं हो, या फिर सफेद या ऑफ-व्हाइट कॉटन की साड़ी जिसमें साधारण सुनहरा बॉर्डर और सफेद ब्लाउज हो।

इसके साथ ही, डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को विशिष्ट रंगों के स्टोल्स भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह का आयोजन आईआईटी पटना के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनेगा और यह छात्रों के जीवन के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन होगा।