इमाम मो. फिरोज की बर्बर पिटाई पुलिस के भाजपाकरण के खतरनाक संकेत : दीपंकर

पटना

पुलिस वर्दी की आड़ में बिहार में हो रही गुंडागर्दी

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पटना, डेस्क : सीमांचल में पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पुलिस द्वारा मधुबनी के कटैया में इमाम मो. फिरोज की बेरहमी से की गई पिटाई को पुलिस के भाजपाकरण का खतरनाक संकेत बताया है. वाहन चेकिंग के नाम पर एक नौजवान की पकड़कर बर्बर पिटाई न केवल गैर कानूनी है, बल्कि संविधान का अपमान है. पुलिस का काम गाड़ी पकड़ना या फाइन चार्ज करना हो सकता है लेकिन फिजिकल एसॉल्ट का कोई अधिकार उसे नहीं है.

उन्होंने कहा कि जब पुलिसवर्दी की आड़ में गुंडागर्दी करने लगे, तो यह कानून के राज का नहीं, बल्कि आतंक के राज का संकेत है. यह घटना पुलिस के मुस्लिम विद्वेष और सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाती है, जो न्यायप्रिय समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है.

हम संविधान और इंसाफ पसंद सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं. बिहार में नफरत और आतंक की राजनीति नहीं चलेगी.