जहानाबाद में निगरानी ब्यूरो की टीम ने सर्वेक्षण अमीन को 20,000/- रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पटना

स्टेट डेस्क/पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने मंगलवार 18.04.2023 को निगरानी दर्ज एक मामले (थाना कांड सं0-017/2023 दिनांक 17.04.2023 ) में सादाब अली, सर्वेक्षण अमीन, अंचल- मोदनगंज, जिला जहानाबाद को ₹20,000/- (बीस हजार) रुपये रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक, बंधुगंज, अंचल- मोदनगंज के बगल में दधिवल शर्मा के निजी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

परिवादी नरेश यादव, पिता स्व० केशी यादव, ग्राम- मुस्तफापुर, पो०- मोदनगंज, थाना- घोषी, जिला जहानाबाद ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 02.03.23 को शिकायत दर्ज कराई थी कि सादाब अली, सर्वे अमीन, अंचल मोदनगंज, जिला जहानाबाद जमीन का सर्वे नापी करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरो ने सत्यापन कराया जिसमें 20,000/- रुपये रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने सादाब अली, सर्वेक्षण अमीन को ₹20,000/- रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक, बंधुगंज, अंचल- मोदनगंज के बगल में दधिवल शर्मा के निजी आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।