तेजस्वी की नजर में 100 से ज्यादा मौतों का कोई मूल्य नही- मनोज शर्मा

पटना

DESK : बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पेट भरा होता है, जब घर में कोई किल्लत नहीं होती है, जब व्यक्ति ऊंचे पद पर होता है तो ऐसे ही संवेदनहीन बयान आते हैं.. तेजस्वी यादव के लिए 100 से ज्यादा जिंदगियों का कोई मूल्य नहीं है। आज उनके बयान से यह साफ हो गया वह एक ऐसे संवेदनहीन व्यक्ति हैं। जिनके लिए जहरीली शराब से मरे व्यक्ति या फिर उसके परिवार के लिए कोई संवेदना नहीं है। भले लगातार यह कहा जा रहा है कि छपरा जहरीली शराब कांड में में 100 व्यक्ति मरे है। लेकिन, ये आंकड़े 200 से ज्यादा है, जिसकी कोई रिपोर्ट नही है। सरकार बस ये रिपोर्ट जुटाने लगी है कि भाजपा शासित राज्यों में कितनी मृत्यु हुई है। तेजस्वी यादव जी, आग बिहार में लगी है गुजरात मे नही। 

भाजपा लगातार मरे हुए व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही है। जबकि बिहार की महागठबंधन की सरकार ने 2016 में जहरीली शराब पीने की वजह से मरे हुए लोगों को मुआवजा दी थी। अब जब की संख्या लगातार बढ़ रही है तो, मुआवजा देने से यह पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि, सत्तारूढ़ दल माले, सीपीआई, सीपीएम के विधायक सरकार से मृतक परिजनों के मुआवजा के लिए मांग कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव जी, आग आपके आंगन में लगी है पड़ोस के आंगन में नहीं। आप लोग तो पानी की तलाश में गुजरात चले गए है। जहां का भी आप लोग आंकड़ा दे रहे हैं वहां शराबबंदी नहीं है। आप अपनी बात को सिद्ध करने के लिए उलूल जुलूल तर्क दे रहे है। जनता को आप बरगला रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि आप की प्रशासनिक असफलता की वजह से इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

तेजस्वी जी, हम संवेदनशीलता के साथ इस बात को रख रहे हैं कि जहरीली शराब की वजह से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए। 5 से 6 दिन हो गए लेकिन, अब तक सरकार के तरफ से ना तो मृतक के परिजनों से मिलने कोई गया और ना ही हॉस्पिटल में बीमार पड़े लोगों से हाल-चाल लेने कोई गया। तेजस्वी यादव जी, यह जो 200 लोग मरे हैं वह बिहार के लोग ही हैं, वह भाजपा के लोग नहीं है। यह बिहार के वह गरीब लोग हैं जिन्होंने प्रशासनिक असफलता की वजह से अपनी जान गंवाई है।