प्रधानमंत्री द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन संसदीय प्रणाली के विध्वंस का एक और संकेत : दीपंकर भट्टाचार्य

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि संसद के नए भवन का प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा उद्घाटन देश की संसदीय प्रणाली के विध्वंस का एक और संकेत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की घोषणा के साथ हम खड़े हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने विगत दिनों दिल्ली की निर्वाचित सरकार की शक्तियों को पुष्ट किया था. उसे पलट देने के मकसद से केंद्र सरकार एनसीसीएसए अध्यादेश लेकर आई है, जो देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है और संविधान पर एक निर्लज्ज हमला है.

इसे निश्चित तौर पर पराजित करना होगा. देश के संघीय ढांचे और संसदीय लोकतंत्र के संवैधानिक आधार के पक्ष में हम मजबूती से खड़े हैं. हमारी पार्टी एनसीसीएसए अध्यादेश को तत्काल रद्द करने की मांग करती है.