स्टेट डेस्क/पटना : यूपी के कानपुर से निकले इत्र की दुर्गंध सिलीगुड़ी पहुंच गई है। आज आयकर विभाग ने सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के कुल 25 स्थानों पर छापा मारा।
देश के नामचीन इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर बीते वर्ष दिसंबर महीने में डायरेक्टरेट ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारा था। कानपुर के आनंदपूरी स्थित घर से 177 करोड़ 45 लाख और कन्नौज स्थित मकान से 19 करोड़ 3 लाख नगद बरामद हुई थी। नगदी के साथ 23 किलो सोना और 6 ड्राम चंदन का तेल भी बरामद हुआ था।
धीरे धीरे आयकर विभाग सिलीगुड़ी तक पहुंच गया और आज सुबह 25 स्थानों पर छापेमारी की। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित पीयूष जैन इत्र के साथ गुटखा का बड़ा कारोबारी है और यह किसी से छिपा नहीं कि गुटखा बनाने में लगने वाला सुपारी के अधिकांश हिस्सा तस्करी के मार्फत ही उपलब्ध होता है। पीयूष जैन के गुटखा कारखाने में भी तस्करी की सुपारी पहुंचती थी और सुपारी किंग नारायण अग्रवाल ही सुपारी पहुँचाता है।
नारायण अग्रवाल सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी प्रखंड क्षेत्र का निवासी है। नक्सलबाड़ी से होकर गुजरी एशियन हाईवे सड़क किनारे उसकी एक राइस मील है। हाथी के दिखाने वाले दांत की तरह राइस और रियल इस्टेट का इसका धंधा है। जबकि नारायण अग्रवाल मुख्य रूप से सुपारी तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना है। सूत्रों के अनुसार सुपारी तस्करी कारोबार में नारायण अग्रवाल का चिन्ह एनजी (NG) है। नारायण अग्रवाल द्वारा भेजे गए सुपारी की हर बोरी पर यह मार्क अंकित होता है।
बर्मा, मणिपुर, असम कर साथ पड़ोसी देश नेपाल और मलेशिया की सुपारी सिलीगुड़ी चिकेन नेक से होकर पीयूष जैन के गुटखा कारखाने में पहुंचाया जाता था। और तस्करी का रुपया हवाला के जरिये उस तक पहुंचाया जाता था। इसी कड़ी के आधार पर पीयूष जैन से जुड़े सुपारी तस्कर और हवाला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार नक्सलबाड़ी स्थित नारायण अग्रवाल के घर, उसके राइस मिल, सिलीगुड़ी के स्टेशन फीडर रोड स्थित उसके कार्यालय के साथ पूरे देश मे हवाला किंग माना जाने वाले जुगल जोशी के खालपाड़ा स्थित दुकान और कार्यालय पर छापेमारी हुई है। नारायण अग्रवाल और जुगल जोशी के कार्यालय से करोड़ो रूपये की बरामदगी की खबर है। उत्तर बंगाल के धुपगुड़ी, फालाकाटा व अन्य कई स्थानों पर आयकर विभाग के छापेमारी हुई है।
उधर, बीते बुधवार को डायरेक्टरेट ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद के निदेशक पीयूष जैन के खिलाफ अदालत में चार्जशीट जमा करा दिया है। जिसकी प्रति पीयूष जैन की पत्नी को भी दिया गया है। मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने पीयूष जैन को 8 मार्च को जेल से अदालत में तलब किया है।