बिहार कृषि विश्वविद्याल सबौर में हर्सोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

पटना

DESK : बिहार कृषि विश्वविद्याल सबौर में ७७वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | माननीय कुलपति डॉ डी. आर. सिंह ने नेशनल कैडेट कोर द्वारा किये जा रहे परेड का निरिक्षण किया एवं राष्ट्रगान के साथ झंदोतोलन किया | पूरा विश्वविद्याल परिवार इस राष्ट्रीय पर्व में सपरिवार मौजूद रहे.

माननीय कुलपति ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि “19 वीं सदी में जब संयुक्त प्रान्त बिहार बंगाल और उड़ीसा में विकट अकाल और खाद्यान संकट से निपटने की बारी आई तो ब्रिटिश हुकुमत ने इसी सबौर की धरती को कृषि शिक्षा, शोध और प्रसार का केंद्र बनाया.

आज़ादी के उपरांत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र बाबु ने यहाँ के छात्रों को पत्र लिखकर देश को खाद्यान संकट से निपटने के लिए कार्य करने की जिमेदारी दी थी |” माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय को हाल में मिली सफलताओं का जिक्र करते हुए अधिकारीयों और कर्मियों को और भी तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

इस अवसर पर एनसीसी के छात्रों को सम्मानित किया गया | नेचर क्लब के लोगो को बनाने वाले छात्र को भी सम्मानित किया गया. माननीय कुलपति द्वारा अधिकारीयों और कर्मियों संग गुब्बारे को खुले आसमान में छोड़कर आज़ादी का सन्देश दिया.

खिलाडियों को किय गया सम्मानित :

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज बिहार कृषि महाविद्यालय के इंट्रा कॉलेज, इंडोर गेम्स यानि टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज के लिए विजेताओं को पुरस्कार वितरण माननीय कुलपति, बीएयू, सबौर डॉ. डी. आर. सिंह द्वारा किया गया। कुल मिलाकर 80 छात्र एवं 48 छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया था.

बीस छात्रों को स्वर्ण और सोलह छात्रों को रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुए। संबोधित करते हुए माननीय कुलपति ने छात्रों से अपने सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा.