यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगा रहे हैं मदद की गुहार

पटना

स्टेट डेस्क/ पटना : बिहार के कटिहार में चिकित्सक छात्र पुत्र ने यूक्रेन से तस्वीर भेजी है तस्वीर को देख छात्र पुत्र की माँ के आँसू छलक पड़े है पुत्र के जीवन की रक्षा पर घर परिवार ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। वहीं छात्र चिकित्सक पुत्र अंकित कुमार यूक्रेन में भीषण युद्ध की शुरूआती दौर को मोबाइल से बनायी हुई वीडियो और अपनी गुहार से देश-राज्य की सरकार के साथ साथ अपनी पीड़ा परिवार को भेजकर बताया है।

अपने परिवार और सरकार को भेजी हुई वीडियो से अंकित बताता है कि यूक्रेन पर युद्ध की चेतावनी के बाद ही यहां से हम सभी भारतीय निकलना चाहते थे पर फ्लाइट की किराया इतनी बढा दी गयी कि हम मुश्किल में फंसे पड़े है। भारतीय सरकार से अब मदद की जरूरत आ पड़ी है। देश के कई इलाको में लगातार तबाही देखी जा रही है चारो तरफ मौत का मंजर देखा जा रहा है। जहां हम अब फंस चुके है।

कटिहार बरारी प्रखंड क्षेत्र में छात्र चिकित्सक की माँ स्मिता रो रोकर बताती है कि पुत्र यूक्रेन चिकित्सक की पढ़ायी के लिए गया था। कल भी बात हुई थी पुत्र से..आज उसने बताया कि युद्ध शुरू हो गया। वतन वापसी के रास्ते बंद हो गए यात्रा की टिकट काफी महंगी बतायी जा रही है। जो हमारे लिए संभव नही हो सकता।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राएं इस युद्ध में पूर्ण रूप से फंस चुके हैं कटिहार जिले के बरारी हाट के रहने वाले अनिल कुमार साह के पुत्र अंकित कुमार जो अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं इनके घर वाले काफी परेशान हैं और सरकार से गुहार लगा रहे है। अंकित की मां ने रो-रोकर मोदी जी से सिर्फ एक ही मांग कर रही है किसी तरह मेरे बेटे को इंडिया ला दो। छात्र अंकित की भेजी हुई वीडियो के मुताबिक यूक्रेन में अभी भीषण गोलीबारी चल रही है बड़े-बड़े बम गिराए जा रहे हैं जिसका परिणाम काफी संख्या में यूक्रेन के लोग मारे भी जा चुके हैं इस भीषण गोलीबारी को देखते हुए भारत के छात्र-छात्राएं काफी परेशान नजर आ रहे हैं। जहाँ चारो तरफ धमाका होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े..