स्टेट डेस्क /पटना : फरार चल रहे निलंबित आइपीएस अफसर आदित्य कुमार ने पटना की आइसीएस को-अॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट, गाजियाबाद के वसुंधरा में फ्लैट और पटना में सगुना मोड़ के पास वशीकुंज अपार्टमेंट में भी फ्लैट खरीद रखा है। वशीकुंज अपार्टमेंट वाले फ्लैट की कीमत 60 लाख, गाजियाबाद वाले की कीमत 30 लाख और आइसीएस को-अॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी वाली जमीन की कीमत 18 लाख बताई गयी है। वशीकुंज वाले फ्लैट के इंटीरियर पर 18 से 20 लाख रुपये खर्च किये जाने के साक्ष्य मिले हैं! स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) की छापेमारी में आदित्य की अवैध रूप से अर्जित चल- अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है।
आर्थिक अपराध ईकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नय्यर हसनैन खान ने बताया कि तलाशी अब भी जारी है। अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा कि आदित्य ने कहां-कहां संपत्ति अर्जित की है। अब तक की जांच में आदित्य की संपत्ति ज्ञात और वैध आय के स्रोतों से 131 प्रतिशत अधिक पाई गयी है। स्टेट बैंक आदित्य और उसके परिजनों के खातों, फिक्सड डिपाजिट और लॉकर का पता चला है।
आदित्य के ठिकानों से 20 लाख नगद और विभिन्न बैंकों में 90 लाख रुपये जमा रखने के भी साक्ष्य मिले हैं। आदित्य पर आय से अधिक ₹ 1, 37,18,114 की अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एसवीयू ने एफ आई आर दर्ज कर रखा है। जिसके आधार पर कोर्ट से तलाशी वारंट हासिल किया गया था। एसवीयू ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और मेरठ में आदित्य के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
गया में एस एस पी रहे आदित्य के खिलाफ शराब माफियाओं से सांठगांठ के सबूत मिलने पर उनको निलंबित किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने निलंबन मुक्त होने के लिए डीजीपी एसके सिंघल को फर्जी फोन करवाया!