आइपीएस विकास वैभव का आरोप, मुझे गाली देती हैं डीजी मैडम!’ ट्विटर पर लिखा, #यात्री_मन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाहता है!

पटना

Hemant Kumar, Patna: अपने बयानों और अपनी हरकतों को लेकर हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले सीनियर आइपीएस अफसर विकास वैभव के एक ट्वीट से एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है. वैभव के अपने ट्विटर पर लिखा है कि होमगार्ड की डीजी उन्हें गालियां देती हैं. वैभव के सर्टिफाइड ट्विटर हैंडल से किया गया यह ट्वीट सीनियर पुलिस अफसरों के ह्वाट्स एप ग्रुप में घूम रहा है. हालांकि वैभव के ट्विटर हैंडल पर यह ट्वीट दिख नहीं रहा है. पर, एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विकास वैभव का यह ट्वीट विकास के ही मोबाइल नंबर से पुलिस अफसरों के ह्वाट्स एप ग्रुप में शेयर किया गया है.

आइए, बताते है कि विकास वैभव के ट्वीट में क्या लिखा है… ‘ मुझे IG, Homeguard and Fire Services का दायित्व दिनांक 18.10.22 को दिया गया था और तब से ही नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से अनावश्यक ही DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं ( recorded too)! परंतु #यात्री _मन आज वास्तव में द्रवित है. यह ट्वीट मध्यरात्रि बाद 1 बजकर 43 मिनट पर 9 फरवरी 23 को किया गया है. लेकिन अब यह वैभव के ट्विटर हैंडल पर दिख नहीं रहा है. हां, इसके बाद किया गया दूसरा ट्वीट दिख रहा है जिसमें वैभव ने लिखा है, # यात्रीमन व्याकुल है! बंधनों से मुक्त होना चाह रहा! परिस्थितियां अवरोध उत्पन्न करती प्रतीत भले हो रही हों परंतु # यात्रीमन को कोई बांध नहीं सकता है! जओ निर्धारित है वह स्वयं अपना मार्ग प्रशस्त करेगा! शेष सब माया ही है परंतु कर्म महत्वपूर्ण है! #LetsinspireBihar

वैभव के इस ट्वीट कर लेकर हमने डीजी होमगार्ड शोभा अहोटकर से बात करने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने फोन काल रिसीव नहीं किया. इधर, वैभव के ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाले एक पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ दास ने वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं, ‘ बिहार में बहार है! ऊपर वाला ट्वीट पढिए , एक आइपीएस दूसरे आइपीएस को गालियां दे रही हैं.’ वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी ने अपने फेसबुक पर वैभव का ट्वीट चस्पा करते हुए लिखा है, ‘आपको यह ट्वीट डिलीट नहीं करना था. इस बदजुबान महिला अधिकारी को कौन पीछे से सपोर्ट कर रहा है! ‘

विकास वैभव के इस ट्वीट को लेकर पुलिस मुख्यालय का माहौल गरमाने वाला है, ऐसा बताया जा रहा है. अपने सांप्रदायिक रूझानों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले वैभव के खिलाफ पिछले साल माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने बिहार विधान सभा में मामला उठाया था. वैभव पर राजीव ब्रह्मर्षि और मनीष कश्यप जैसे दंगाई विचारधारा वाले लोगों को सम्मानित करने और उनसे सम्मानित होने के आरोप लगाये गये थे. वैभव बिहार में #LetsinspireBihar नाम से जो कंपेन चलाते हैं, उसे लेकर भी उनपर सवाल उठते रहे हैं. कहा जाता है कि वैभव सरकारी संसाधन और अपने ओहदे का इस्तेमाल निजी प्रचार में कर रहे हैं. इस मामले में उनपर सरकारी सेवक की सेवा नियमावली के उल्लंघन के भी आरोप लगे हैं. बताया जाता है कि डीजी होमगार्ड ने उनसे # LetsinspireBihar कंपेन से दूर रहने कह रखा है. उनसे सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग को लेकर जवाब तलब किया गया है. जानकार बताते हैं कइ इन्हीं कारणों से वैभव डीजी के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं.