क्या ट्रांसफर-पोस्टिंग में ‘पार्टी नंबर वन’ राजद की बात नहीं सुनी जा रही है! तबादलों पर हो रही है नुक्ताचीनी!

पटना

हेमंत कुमार/पटना: साल के आखिरी दिन, 31 दिसंबर को बडे़ पैमाने पर हुए तबादले पर नुक्ताचीनी शुरू हो गयी है। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि इन तबादलों में राजद की राय नहीं सुनी गयी है। जबकि राजद महागठबंधन सरकार में सबसे बड़ा दल है! कहा जा रहा है कि सामाजिक – राजनीतिक तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले जिलों‌ में एसएसपी/एसपी डीआइजी की तैनाती में राजद की ओर से जो सुझाव दिये गये थे,उसकी अनदेखी हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जानकार बता रहे हैं कि आइएएस और आइपीएस अफसरों की पोस्टिंग में मुख्यमंत्री के करीबी एक पूर्व नौकरशाह की ही चल रही है। ऐसा लगता है, उनकी हैसियत मुख्य सचिव से भी ऊपर है! इस बार भी उनके दरबार में हाजिरी लगाने वालों की मुरादें पूरी हुई हैं। राजद ने समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में एसपी/एसएसपी के लिए जो सुझाव दिया था,उस पर अमल‌ नहीं किया गया है। अब चर्चा है कि जल्द ही तबादलों की एक नयी सूची जारी होगी, जिसमें राजद की सलाह का पूरा ख्याल रखा जायेगा! शनिवार को जिन 46 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया। लेकिन डीआइजी पद‌ पर प्रोन्नत पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तबादला नहीं किया गया है। वह अभी पटना की कमान संभालेंगे। उन्हें अगले आदेश तक पद पर बने रहना है। रोहतास के एसपी आशीष भारती को गया का नया एसएसपी बनाया गया है।

कैमूर एसपी राकेश कुमार मुजफ्फरपुर के एसएसपी बनाये गये हैं। गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का नया एसएसपी बनाया गया है। भोजपुर के एसपी संजय कुमार सिंह को एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना बनाया गया है। नवादा के एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है। सारण के एसपी संतोष कुमार को एसपी, विशेष कार्य बल बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा मोतिहारी के एसपी बनाये गये हैं। विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है। समस्तीपुर के एसपी रहे हृदयकांत को बीएसएपी-2 डेहरी के साथ-साथ समादेष्टा बिहार पुलिस सशस्त्र पुलिस महिला, सासाराम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह की जगह मनीष कुमार को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है। पटना सेंट्रल के सिटी एसपी रहे अंबरीश राहुल को नवादा का एसपी बनाया गया है।पटना ग्रामीण एसपी रहे विनीत कुमार को रोहतास का एसपी बनाया गया है। वहीं, भागलपुर के सिटी एसपी रहे स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है। पटना पूर्वी के सिटी एसपी रहे प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर जिले का एसपी बनाया गया है। शिक्षा सचिव समेत कई आईएएस अफसरों का तबादला लखीसराय के जिलाधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार को मुंगेर प्रमंडल का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है, उनको सरकार ने प्रोन्नत्ति दी है। बिहार लोक सेवा आयोग में सचिव के पद पर तैनात 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने 2003 बैच के आईएएस अधिकारी असंगबा चुबा आओ को केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है। वह शिक्षा विभाग के सचिव थे। उनके पास जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक कुमार सिंह को अब राजस्व परिषद के अध्यक्ष सह सदस्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी वंदना किनी को सरकार ने राजस्व परिषद से हटाते हुए उन्हें मुख्य परामर्शी बिहार राज्य योजना परिषद पटना के पद पर तैनात किया है।

1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस जो प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर तैनात हैं, उनके पास पहले से ही बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। अब सरकार ने संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव रहे 2000 बैच के आईएएस अधिकारी जीतेंद्र श्रीवास्तव को अब सरकार ने सचिव गृह विभाग के पद पर तैनात किया है।

2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को सचिव पर्यटन विभाग के साथ-साथ प्रबंध निदेशक कंप्लीट का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी गोपाल मीणा को आयुक्त तिरहुत प्रमंडल के पद पर प्रोन्नति देते हुए पोस्टिंग दी गई है। जबकि 2007 बैच के आईएएस अधिकारी जय सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया गया है। जय सिंह पहले भू-अभिलेख एवं परिमाप विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थे। सरकार ने उन्हें प्रोन्नति देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बना दिया है।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी बैद्यनाथ यादव जो सहयोग समितियों के निबंधक के पद पर पटना में तैनात थे और ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे, सरकार ने सचिव स्तर में प्रोन्नति देते हुए शिक्षा विभाग का सचिव बना दिया है। इसके साथ ही सरकार ने उन्हें शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक के साथ ही बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

वहीं 2006 बैच के आईएएस अधिकारी नंद किशोर को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वे पहले उद्यान्न निदेशक के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही उन्हें बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मनोज कुमार को प्रोन्नति देते हुए सरकार ने पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया है। इसके अलावा वे कोसी और सहरसा प्रमंडल के आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। मनोज कुमार पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर तैनात थे।