कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती की तैयारी में जुटी जन सुराज पार्टी

पटना

अशोक “अश्क” समस्तीपुर में भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती को लेकर जन सुराज पार्टी पूरी तैयारी में जुट गई है। यह भव्य समारोह 24 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल फील्ड में आयोजित होगा। जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी शामिल हुए।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बैठक के दौरान जिले के 20 प्रखंडों में तैयारी समितियों का गठन किया गया, जो समारोह में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर रामबली सिंह ने कहा कि समस्तीपुर कर्पूरी ठाकुर कीजन्म भूमि और कर्मभूमि भी है, उन्होंने यहां से अधिक से अधिक लोगों को समारोह में भाग लेने के लिए पटना जाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो अतिपिछड़ों को 70 सीट और महिलाओं को 40 सीट देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला अध्यक्ष चंद्रमणि सिंह ने बताया कि समस्तीपुर से 6,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक का संचालन विजय वात्स्यान और निरंजन ठाकुर ने किया।

बैठक में पूर्व रामचंद्र निषाद, उप मेयर रामबालक पासवान, अनिता राय, शत्रु प्रसाद शर्मा, आभा देवी और प्रियंका देवी जैसे प्रमुख लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान राम भरोसा शर्मा और लंबा शर्मा ने फूलमाला, चादर और पाग देकर किया। इस अवसर पर पार्टी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।