Patna University के चुनाव से पहले JDU प्रत्याशी की गाड़ी में की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस

पटना

Sandeep Singh : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर मंगलवार की रात छात्रों ने जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनंद मोहन की गाड़ी पर हमला हो गया. उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इस मामले में आनंद मोहन ने बताया कि वह हर दिन की तरह चुनाव प्रचार के लिए कृष्णा घाट स्थित लड़कियों के हॉस्टल जीडी छात्रावास में प्रचार के लिए गए थे. इसी दौरान लगभग सौ की संख्या में अराजक तत्व हाथों में हथियार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया.

आनंद ने कहा कि उनकी गाड़ी गंगा देवी हॉस्टल के पास लगी हुई थी. यहां पर एक राउंड फायरिंग भी की गई. गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. आनंद मोहन ने बताया कि वो लोग उन पर हमला करने के लिए आए थे, लेकिन जैसे ही उनको देख लिया तो छुप गए और जान बचाई.

मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह पहुंचे. टाउन डीएसपी ने बताया कि घटना चुनाव की प्रतिद्वंद्विता को लेकर हुई है. इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. फायरिंग की बात से डीएसपी ने इनकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए गए प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है. कितनी की संख्या में लोग थे इसकी जांच की जा रही है. हमलोग कार्रवाई में जुट गए हैं.