DESK : जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तमाम मंत्री एवं नेता मौजूद हुए है. राष्ट्रीय परिषद के इस बैठक में सर्वसम्मति से एक बार फिर ललन सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इस पर फैसला कुछ दिन पहले राज्य परिषद की बैठक में हुई थी.
पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित कर्पूरी सभागार में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया. उनकी मौजूदगी में ललन सिंह को एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई. इसका एलान जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में होनी थी. वहीं 11 दिसंबर को जेडीयू के खुला अधिवेशन में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद बैठक में पूरे देश के सदस्य भाग लेंगे. इस दौरान सभी अपनी बात को रखेंगे और अपनी मुद्दा को सामने रखेंगे. इसके बाद ही किसी मुद्दा पर कुछ स्पष्ट हो पाएगा. वहीं. इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक है.
पार्टी के संगठन का चुनाव चल रहा है. इसका समापन रविवार को है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले औपचारिकताएं पूरी की जा रही है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि ललन सिंह दूसरी बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा.