जदयू सच्चिदानंद सिंह उर्फ फुद्दू सिंह का निधन

पटना

पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पूर्व मंत्री श्याम रजक पूर्व विधायक अरुण मांझी पहुंचे परिवार वालों को सांत्वना देने

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पटना, अजित। फुलवारी शरीफ प्रखंड के हसनपुरा ढ़िबड़ा के रहने वाले 53 वरषीय जदयू पटना महानगर के महासचिव सच्चिदानंद सिंह उर्फ फुद्दू सिंह का अचानक बीमारी के चलते निधन हो गया. उन्होंने अपने पीछे पत्नी माता-पिता और दो बेटों को अकेला छोड़ दुनिया से चल बसे. जदयू नेता फुद्दू सिंह का निधन की खबर मिलते ही इलाके के लोगों एवं जदयू के कार्यकर्ताओं में शोक की लहड़ दौड़ गई.

प्रखंड अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड फुलवारी शरीफ रामप्रवेश सिंह ने बताया कि ह कई सालों से कई तरह के बीमारियों से ग्रसित थे. उनका इलाज सगुना मोड़ खगौल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने दोपहर में अंतिम सांस ली.

जदयू नेता फुद्दू सिंह के निधन पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव पूर्व मंत्री श्याम रजक पूर्व विधायक अरुण मांझी समेत कई नेताओं ने फुद्दू सिंह के हसनपुरा स्थित घर पर पहुंचे और शोक में डुबे परिवार वालों को संतवाना दिया.