स्टेट डेस्क/पटना: देश के चर्चित पत्रकार आर्टिकल 19 इंडिया के संस्थापक नवीन कुमार के साथ एक मुलाकात कार्यक्रम में ‘वर्तमान समय तथा मीडिया का जनपक्ष’ विषय पर संवाद आयोजित की गई। बैठक में पत्रकार,पत्रकारिता के छात्र तथा नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे।

नवीन कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि पत्रकारिता सिर्फ नौकरी के बतौर नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर की जाती है।पत्रकारों को पीड़ित के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। इसका सरोकार जनता से है। इसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है और लोकतंत्र बचाने की ज़िम्मेदारी इसके कंधों पर है।
कार्यक्रम का संचालन कुमार दिव्यम ने किया।कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त कुमार ने भी संबोधित किया एवं अपने पत्रकारिता के अनुभवों को साझा किया। युवा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में युवा पत्रकारों के कंधों पर इसकी साख बचाने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में कुमार परवेज, संतोष आर्या, आकाश राव सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थें।