अशोक “अश्क” उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के मद्देनजर, कटिहार रेल मंडल ने चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं को कुंभ मेला तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी। कटिहार रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक, धीरज चंद्र कलिता ने इस निर्णय की जानकारी दी और बताया कि इन विशेष ट्रेनों का संचालन 5 फरवरी से शुरू होगा।

यह विशेष ट्रेनें गुवाहाटी से टुंडला, टुंडला से कटिहार, कटिहार से टुंडला और टुंडला से गुवाहाटी के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें दो जीएसएलआर, एक बैगेन और 17 जीएससीएम शामिल होंगे। ये ट्रेनें मेल एक्सप्रेस होंगी, और इनके संचालन से यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव होगा।
धीरज चंद्र कलिता ने यह भी बताया कि ट्रेन के पानी की आपूर्ति न्यू बोगाईगांव, एनजेपी, बरौनी और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर की जाएगी। इस ट्रेन का संचालन विशेष रूप से श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि उन्हें महाकुंभ मेला में पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
कटिहार से टुंडला जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 5 फरवरी को रात 10 बजे कटिहार स्टेशन से रवाना होगी, और टुंडला से कटिहार आने वाली ट्रेन 6 फरवरी को रात 10:30 बजे कटिहार पहुंचेगी। यह ट्रेन नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज,
फतेहपुर, गोविंदपुर, इटावा, और टुंडला जंक्शन होते हुए यात्रा करेगी। टुंडला से कटिहार के बीच यह ट्रेन रात 9:40 बजे चलेगी।गुवाहाटी से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन भी स्पेशल होगी, जो गुवाहाटी से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और यात्रा के दौरान कामाख्या, रंगिया, बरपेटा रोड, न्यू बोगाईगांव, कोकराझार,
न्यू कुचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, अलुआबाड़ी रोड, और किशनगंज स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 9:40 बजे टुंडला से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। इन ट्रेनों के बारे में बात करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार, तारकेश्वर प्रसाद ने रेल मंत्री और कटिहार रेल मंडल के महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया।
उन्होंने विशेष रूप से कटिहार से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन की मांग की थी, जो अब पूरी हो गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार जंक्शन इस क्षेत्र का प्रमुख स्टेशन है, और कटिहार से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन नहीं चलने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई हो रही थी।
अब इस विशेष ट्रेन के संचालन से श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गुवाहाटी से प्रयागराज होते हुए टुंडला और टुंडला से प्रयागराज होते हुए गुवाहाटी तक एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जो कटिहार में भी रुकेगी। इससे न सिर्फ कटिहार, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को भी महाकुंभ मेला में पहुंचने में आसानी होगी।
कटिहार से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन की सेवा शुरू होने के बाद, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह कदम खासतौर पर उस समय उठाया गया है, जब महाकुंभ मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में पहुंचते हैं और ट्रेनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह एक अहम कदम है।