स्टेट डेस्क/पटना: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली दो एजेंसी, हाई प्रिंट मीटरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एवं अडानी एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ विद्युत भवन में किक ऑफ मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग के दौरान दोनों एजेंसियों द्वारा स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन हेतु सम्पूर्ण कार्य योजना को विस्तार रूप से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश ने उक्त दोनों एजेंसियों के अधिकारियों को इंस्टालेशन हेतु सभी तैयारियां को पूरा कर दिसंबर 2023 से शुरुआत करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि एनबीपीडीसीएल ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ गोपालगंज, वैशाली, सिवान, सारण, समस्तीपुर में 27.99 लाख एवं हाई प्रिंट मीटरिंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, बेगूसराय, खगड़िया में 24.18 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने हेतु एकरारनामा किया गया था।
बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार हमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन में तेजी लानी है तक मार्च 2025 तक मीटर लगाने का कार्य पूरा करने की योजना है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर दोनों डिस्कॉम कंपनी व एजेंसी के अधिकारी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के कार्यान्वयन के विषय में समझा रहे हैं। इसके अलावा हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के फायदों से अवगत करा रहे हैं।
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हम लगातार जागरूकता कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से अवगत करा रहे हैं। उन्हें लाइव डिमॉन्सट्रेशन के माध्यम से दिखाया जा रहा है कि पुराने और स्मार्ट मीटर में कोई फर्क नहीं है। दोनों में मीटर एक समान ही काम करता है। दोनों एजेंसियां मिल कर उत्तर बिहार में कुल 52.17 लाख स्मार्ट मीटर लगाएंगी।
उन्होंने कहा कि इंस्टालेशन कार्य के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस की भी सहायता ली जाएगी ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो और बिना किसी विवाद के कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपभोक्ता को छोटी से छोटी समस्या का त्वरित समाधान करना है ताकि स्मार्ट मीटर से उन्हें कोई शिकायत न हो। उन्होंने उपभोक्ताओं को मीटर रिचार्ज से ले कर बैलेंस चेक करने हेतु ट्रेनिंग देने को कहा।
इस दौरान एनबीपीडीसीएल के निदेशक नसीम इकबाल, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) दीपक कुमार, अधीक्षण अभियंता (मीटरिंग) स्वामी शरण प्रसाद एवं बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख़्वाजा जमाल उपस्थित थे।