डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 9वीं बार शपथ लेने वाले नीतीश कुमार ने अपनी नई सरकार में जातिगत समीकरण का बखूबी ख्याल रखा है. नीतीश कुमार की नई सरकार में कुर्मी समाज के 2, भूमिहार समाज के 2, राजपूत समुदाय के 1, यादव, पिछड़ा, अति पिछड़ा और महादलित समुदाय से 1-1 मंत्री बनाया गया है.
सरकार में इन मंत्रियों ने ली शपथ
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के श्रवण कुमार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ दिलाई.
शपथ लेने वाले मंत्रियों की जाति
नीतीश कुमार एमएलसी – कुर्मी
सम्राट चौधरी, बीजेपी MLC – कोइरी
विजय सिन्हा, बीजेपी- भूमिहार
प्रेम कुमार, बीजेपी,- कहार
विजय चौधरी, जेडीयू – भूमिहार
विजेंद्र यादव, जेडीयू – यादव
श्रवण कुमार, जेडीयू – कुर्मी
संतोष सुमन, हम – दलित
सुमित सिंह, निर्दलीय – राजपूत