जेडीयू में हरिवंश को लेकर ललन सिंह ने दिया जवाब, पढ़ें पूरी खबर

पटना

DESK : जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई सूची जारी होने के बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत की. सूची में हरिवंश के नाम नहीं होने के सवाल पर ललन सिंह मीडिया पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में किसका-किसका नाम डालना है. आपसे पूछ कर नाम डालेंगे क्या? 9 अगस्त 2022 के बाद जब हम लोग एनडीए से अलग हुए. इसके बाद से आज तक हरिवंश हम लोगों की किसी भी बैठक में नहीं आते हैं और न ही संसदीय दल की बैठक में आते हैं. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको मना कर दिया हो कि किसी भी बैठक में नहीं जाइए. इस वजह वे पार्टी की किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं होते हैं.

ललन सिंह ने कहा कि ये भी सत्य है कि हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा के उपसभापति बीजेपी ने नहीं बनाया है. वे क्षेत्रीय पार्टी के वोट के दम पर राज्यसभा के उपसभापति बने हैं और क्षेत्रीय पार्टियों के वोट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर फोन कर समर्थन मांगा, तब वे चुनाव जीते. फिलहाल हरिवंश जेडीयू में हैं या नहीं, इस सवाल पर पार्टी प्रमुख ललन सिंह ने कहा कि अब ये तो वही बता सकते हैं. टेक्निकल अभी वो जेडीयू से बाहर नहीं जा सकते हैं.

वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में हरिवंश को कोई जगह नहीं मिली. इसकी वजह ये है कि वो एक ईमानदार और एक विशेष जाति से हैं. जेडीयू ऐसे लोगों को पसंद नहीं करती है. बता दें कि जेडीयू ने बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की नई सूची जारी की है. इसमें 98 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकन जेडीयू की इस नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम नहीं है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.