DESK : छपरा में जहरीली शराब शराब पीने से लोगों की मौत का मामला बिहार विधानसभा सत्र के दौरान घमासान मचाता रहा। वहीं विपक्षी पार्टी बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार का घेराव किया और जमकर हमला बोला। अब इसे लेकर मुंगेर के जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में कहा था कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार को यह सूचना दी है कि छपरा में जहरीली शराब से जो मौतें हुई है उसकी जांच अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग करेगा।
वहीं ललन सिंह का कहना है कि इन संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। ललन सिंह ने कहा कि छपरा शराबकांड राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का मामला कहां से आ गया? यदि छपरा शराबकांड की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कर रही है तो कर्नाटक की जांच क्यों नहीं करते। 29 अक्टूबर को गुजरात के मोरबा में पुल गिरने से 142 लोगों की मौतें हुई थी उसकी जांच भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग क्यों नहीं कर रहा।
बतातें चलें कि आयोग की टीम आज यानी मंगलवार को 1.30 बजे पटना एयरपोर्ट से सीधे छपरा जाएगी। जोकि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की विस्तृत जांच करेगी। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम छपरा के मशरक जाएगी। जहां वे सरकारी आंकड़ों में मारे गए लोगों के आंकड़ों की भी जांच करेगी।