लालू ने दिया आशीर्वाद, जगदानंद ने दिलाई सदस्यता मुजफ्फरपुर जिप की पूर्व सदस्य वीणा यादव‌ राजद में शामिल!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : मुजफ्फरपुर जिला परिषद की पूर्व सदस्य वीणा यादव‌ आज राजद में शामिल हो गयीं। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद‌ उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की! राजद की सदस्यता लेने से पहले वीणा यादव और उनके पति मिथिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात की थी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इससे पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने प्रदेश कार्यालय में उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , पूर्व मुख्यमंत्री के भाई प्रभुनाथ यादव , राजद नेता विकास यादव भी मौजूद थे।

वीणा यादव‌ पिछले विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव‌ की पार्टी जाप से मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थी। इससे पहले वे जदयू की प्रदेश स्तर की पदाधिकारी रही थीं।