राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था फेल,शहर की चारों सीटें जीतने वाली भाजपा बताए क्यों बढ़ रही अपराध की घटनाएं!

पटना

बांसघाट में मारे गए युवक उदय यादव के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी हो

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि राजधानी पटना में अपराध की लगातार बढ़ रही घटनाएं चिंताजक हैं. आज सुबह बांस घाट के पास 38 वर्षीय युवक उदय यादव की अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी. इसके पहले भी दुजरा इलाके में इस प्रकार की कई घटनाएं घटी हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं रह गया है.

आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार में कानून व्यवस्था की दुहाई देते रहते हैं, लेकिन उनसे राजधानी भी नहीं संभल रही. पटना शहर की चारों विधानसभा सीटों पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है. बांकीपुर विधायक बताएं कि उनकी सरकार और उनके विधायक काल में अपराध की घटनाओं और अपराधी गिरोहों में वृद्धि क्यों हो रही है?

उदय यादव फिलहाल छठ घाट का ठेका लिए हुए थे. प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह जब वे अपना काम निपटाकर बांसघाट मोड़ पर एक दुकान पर चाय पी रहे थे, मुंह पर गमछा लपेटे मोटरसाइकल सवार अपराधियों ने उनकी कनपटी से पिस्तौल लगाकर उनकी हत्या कर दी. कुछ दिन पहले सब्जी दुकानदारों और आम नागरिकों पर भी गोली चलाई गई थी.

भाजपा-जदयू शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. अपराधियों का मनोबल चरम पर है. लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से बिहार की जनता भाजपा-जदयू को सबक सिखाएगी. हम मांग करते हैं कि उदय यादव के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, उनके परिजनों को 10 लाख रु. का मुआवजा ले और इसकी जिम्मेवारी स्थानीय भाजपा विधायक लें.