माले उम्मीदवारों के नामांकन में जुटेंगे इंडिया गठबंधन के नेता!

पटना

स्टेट डेस्क/पटना : इंडिया गठबंधन के तहत बिहार की आरा, काराकाट और नालंदा सीटों पर लड़ रहे भाकपा – माले प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित कांग्रेस,सीपीआई और सीपीएम के नेता शामिल होंगे.

8 मई को काराकाट लोकसभा से राजाराम सिंह नामांकन करेंगे. उनका नामांकन सासाराम में होगा और उसके बाद डेहरी में बस पड़ाव स्थल पर एक जनसभा का आयोजन किया गया है.

9 मई को नालंदा से संदीप सौरव अपना नामांकन करेंगे और फिर श्रम कल्याण मैदान, बिहारशरीफ में एक सभा आयोजित होगी.

वहीं, आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सुदामा प्रसाद 10 मई को अपना नामांकन करेंगे. नामांकन के बाद ऐतिहासिक रमना मैदान में जनसभा का आयोजन होगा.
राजाराम सिंह के नामांकन के अवसर पर आयोजित सभा में देश भर के किसान नेताओं का भी जुटान होगा. विदित हो कि राजाराम सिंह देशव्यापी किसान आंदोलन के एक चर्चित नेता हैं.

इस बीच माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि तीनों लोकसभा क्षेत्रों में प्रखंड स्तर पर इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता कन्वेंशन पूरा कर लिया गया है. भाजपा और एनडीए बिहार में पूरी तरह हताशा में हैं. जनता ने बदलाव का मिजाज बना लिया है.

हमारे प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क चला रहे हैं. उन्हें जनता के हर हिस्से का व्यापक समर्थन मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आरा संसदीय क्षेत्र के अधीन अगिआंव (सु.) विधानसभा उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी शिवप्रकाश रंजन 8 मई को अपना नामांकन करेंगे.