दूध की आड़ में शराब तस्करी, यूपी-बिहार बॉर्डर पर 40 पेटी अवैध शराब बरामद

पटना

पटना, अशोक “अश्क” उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने एक दुग्ध वाहन से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। लार पुलिस ने मेहरौना चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। कुछ दूर जाकर उसने वाहन छोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली, तो उसमें अमूल मोती नामक दूध पैकेट्स के पीछे छिपाकर रखी गई 40 पेटी अवैध शराब मिली।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत 28 फरवरी को लार पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक दुग्ध वाहन लिखी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा। कुछ दूरी पर जाकर उसने गाड़ी छोड़ दी और मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें बंटी-बबली ब्रांड के टेट्रा पैक में 40 पेटी शराबपाई गई।

सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब बिहार में होली के मौके पर सप्लाई की जानी थी। चूंकि बिहार में शराबबंदी लागू है, इसलिए अवैध रूप से वहां शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने वाहन और शराब को सीज कर दिया है, जबकि फरार चालक और उसके पीछे के पूरे गैंग की तलाश की जा रही है।

देवरिया पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। बिहार से सटे होने के कारण यह इलाका अवैध शराब तस्करी का केंद्र बन चुका है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि होली से पहले इस तरह के अवैध कारोबार पर विशेष नजर रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है। जल्द ही पूरे शराब तस्करी रैकेट का खुलासा होने की उम्मीद है।