Live Update : बिहार में मंत्रीमंडल का विस्तार कार्यक्रम खत्म, मुरारी प्रसाद गौतम, मोहम्मद इसराइल मंसूरी, कार्तिकेय कुमार, शाहनवाज़, सुरेंद्र राम और शमिम अहमद बने मंत्री

पटना

पटना, बीपी प्रतिनिधि। बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह तकरीबन 11.35 बजे शुरू हो गया। राज्यपाल फागू सिंह चौहान मंच पर आसीन हुए। इसके बाद महागठबंधन के मंत्रियों ने क्रमवार पांच-पांच के समूह में पद व गोपनीयता की शपथ ली। जिन पांच मंत्रियों ने सबसे पहले शपथ ली उनमें तेज प्रताप यादव के अतिरिक्त विजय चौधरी, आलोक मेहता, बिजेंद्र यादव और विजय चौधरी शामिल हैं।

इसके बाद अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, लेशी सिहं, सुरेंद्र यादव ने शपथ ग्रहण की। फिर ललित यादव, संतोष कुमार सुमन, संजय झा, मदन सहनी, रामानंद यादव ने भी पद व गोपनीयता की शपथ ली। फिर सुनील सिंह, सुमित कुमार, चंद्रशेखर, समीर महासेठ और शीला मंडल ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इसके उपरांत जितेंद्र राय, सुधाकर सिंह, जमां खान, अनीता देवी और जयंत राज ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।