जिसके बेटे की हत्या हुई उसके पिता के सही बयान पर नहीं हो रही प्राथमिकी, यही जंगलराज : डॉ संजय जायसवाल
हत्यारोपी मंत्री इसराइल मंसूरी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे नीतीश : डॉ संजय जायसवाल
महंत योगी अखिलेश्वर दास जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
DESK : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को मुजफ्फरपुर के कांटी में राहुल कुमार की हुई हत्या के मामले में नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस घटना में उसके पिता और माता के लिखित बयान पर एफ आई आर दर्ज नहीं कर पुलिस उनके फर्जी बयान पर एफआईआर कर रही है। उन्होंने कहा कि यही जंगलराज है। उन्होंने कहा कि एनडीए से हटकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बने छह महीने हो गए। इसमें हत्या, लूट, अपहरण की घटनाओं में न केवल वृद्धि हुई है बल्कि जातीय विद्वेष फैलाने का काम हुआ। आज छपरा की स्थिति सबके सामने है। पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में डॉ जायसवाल ने कहा कि कांटी के पंचायत नंबर 13 के रहने वाले राहुल की हत्या 9 फरवरी को कर दी गई।
इससे पहले 3 फरवरी को वहां के करीब 300 ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित कई बड़े अधिकारियों को स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर गुहार लगाई गई थी कि हमलोगों की जमीन को कांटी थर्मल पावर (एन०टी०पी०सी०) द्वारा अधिग्रहित किया गया था तथा थर्मल पावर से निकलने वाले छाई (मलबा ) को के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विगत 40 वर्षों पूर्व से उठाकर अपना जीविकोपार्जन किया जाता आ रहा है। यहाँ के स्थनीय ग्रामीणों का जो भी भूमि है उसपर कांटी थर्मल पावर द्वारा पानी गिराना एवं छाई/मलवा रखने का कार्य किया जाता है । यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों के पास उपरोक्त प्लांट के छाई ढुलाई के अलावा कोई जीविकोपार्जन का दूसरा साधन नहीं है।
उक्त छाई/मलबा दुलाई के लिए स्थानीय मंत्री इसरायल मंसूरी कांटी एवं इनके सहयोगियों द्वारा जबरन पोकलेन मशीन लगाकर छाई का उठाव कराया जा रहा है, यहां के लोग भयभीत हैं कि मंत्री अपने सहयोगियों द्वारा किसी भी वक्त यहां हिंसक वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि इसके बाद 9 फरवरी को राहुल की हत्या कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि राहुल की मां और पिताजी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए जो आवेदन दिया, उसमें मंत्री अंसारी और कुछ ठेकेदारों पर आरोप लगाया गया। इधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के समय राहुल के पिता से एक सादे कागज में हस्ताक्षर करा लिया और उस पर लिखकर एफ आई आर दर्ज कर दी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज भी राहुल का शव ग्रामीण विरोध में अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जा रहे है। उन्होंने इसी को जंगलराज बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तत्काल मंत्री अंसारी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज नीतीश रबर स्टाम्प हो गए हैं, तभी गया में जदयू उपाध्यक्ष की भी खुलेआम हत्या हो जा रही है और मुख्यमंत्री चुप हैं। उन्होंने कहा कि कांटी मामले में मृतक के पिता के लिखित बयान पर एफ आई आर होना चाहिए। इस मौके पर महामंडलेश्वर महंत श्री योगी अखिलेश्वर दास ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डॉ जायसवाल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भाजपा संस्कृति और राष्ट्रवाद के आधार पर काम करती है और आगे बढ़ रही है। योगी अखिलेश्वर दास जी मूल रूप से ढाका पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं l सामाजिक कार्य से जुड़े रहने वाले अखिलेश्वर दास जी गरीबों की सेवा में भी लगे रहते हैं l श्रीराम बालाजी मंदिर देवस्थान सुभाष रोड परभणी महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं l इस मौके पर मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह,अशोक भट्ट, राजेश कुमार झा उपस्थित रहे।