स्टेट डेस्क/पटना: भाकपा-माले राज्य कमिटी ने सीपीएम के पूर्व राज्य कमिटी सदस्य और पटना जिला के पूर्व सचिव का. रासबिहारी सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है.
माले के पोलित ब्यूरो सदस्य का. अमर, पोलित ब्यूरो सदस्य का. धीरेन्द्र झा, पटना महानगर के सचिव अभ्युदय और पार्टी नेता विजय गोप ने दिवंगत कामरेड को पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की.
भाकपा-माले ने अपने शोक संदेश में कहा है कि का. रासबिहारी सिंह एक संघर्षशील कम्युनिस्ट नेता थे जिन्होंने देश के उत्पीड़ित तबकों की मुक्ति के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया. उनकी कर्मठता व सादगी हमेशा याद की जाएगी.
उन्होंने अपने जीवन काल में ही देह दान कर दिया था. आज उनके पार्थिव शरीर को आईजीएमएस को दान कर दिया गया ताकि मेडिकल कार्यों हेतु शोध हो सके. दुख की इस घड़ी में भाकपा-माले उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है.