समस्तीपुर में संकल्प सभा के आयोजन के साथ माले के जनअभियान की शुरूआत
स्टेट डेस्क/पटना: 30 जनवरी को पूर्णिया में हो रही कांग्रेस की रैली में भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण शामिल होंगे. यह जानकारी आज प्रेस बयान जारी करके राज्य सचिव कुणाल ने दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से रैली में शामिल होने का आमंत्रण आया है. रैली इंडिया गठबंधन की आपसी एकता को मजबूत करेगी.
इस बीच कर्पूरी ठाकुर के जन्म दिवस 24 जनवरी से गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक भाकपा-माले की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जनअभियान के तहत गांव-गांव पदयात्राएं शुरू हो गई हैं. कल 24 जनवरी को कर्पूरी जी के गृह जिले समस्तीपुर में संकल्प सभा के आयोजन के साथ इस अभियान की शुरूआत हुई. संकल्प सभा में माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी शामिल हुए.
समस्तीपुर में संकल्प सभा के आयोजन के बाद माले नेताओं ने जीकेपीडी कॉलेज का दौरा किया और कर्पूरी जी के परिजनों से भेंट की. कर्पूरी जी के पुत्र और जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर की अनुपस्थिति में उनकी बेटियों से माले महासचिव और अन्य नेताओं ने मुलाकात की.
जनअभियान के तहत कल 26 जनवरी को सभी जिलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा और फिर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया है. मोदी सरकार द्वारा देश के गणतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय व संघीय ढांचे पर लगातार किए जा रहे हमले के दौर में आधुनिक भारत के संविधान को पुनर्स्थापित करने की चुनौती हम सबके सामने है. भाकपा-माले उस सपने को पूरी करने के लिए पूरी शक्ति, साहस व दृढ़निश्चय के साथ संकल्पित है. इस बार का गणतंत्र दिवस इसी चुनौती के आलोक में मनाया जाएगा.
भाकपा-माले महासचिव 26 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे और त्रिची में वीसीके पार्टी द्वारा आयोजित सभा में भाग लेंगे. 27 जनवरी को वे पुनः पटना लौटेंगे और फिर 28 जनवरी को सिवान तथा 29 जनवरी को आरा में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.